अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सांसद टॉम राइस के साथ उनकी पत्नी और बेटे को भी हुआ कोरोना…

नई दिल्ली: अमेरिकी सांसद टॉम राइस और उनकी पत्नी और बेटा कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं।  राइस ने खुद इसकी घोषणा की है। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना से रिपब्लिकन पाटीर् के सदस्य ने सोमवार को फेसबुक पर लिखा,  “हमारी सेहत में सुधार हो रहा है।”      

उन्होंने कहा, “हम हमारा क्वारंटाइन समय बिता रहे हैं और आप सभी से फिर मिलने की आशा करते हैं। मित्रों, कृपया अपने हाथ धोएं और सावधानी बरतें। स्वस्थ रहें। जल्द ही मिलते हैं।” अमेरिकी संसद के छह अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

कोरोना संक्रमण दुनिया के 213 देशों तक फैल चुका है। आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम तक कोरोना के दुनियाभर में 80,18,963 मामले दर्ज किए गए। बीते 20 दिन से दुनिया में हर रोज एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और तीन से चार हजार के बीच मौत हो रही हैं। सोमवार को 1,22,913 मामले दर्ज किए गए और 3263 मौतें हुईं। 41 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी दुनिया में 34 लाख 41 हजार 552 एक्टिव केस हैं, जिसमें 98 प्रतिशत यानी 3,387,083 केस हल्के लक्षण वाले मरीजों के हैं। जबकि मात्र दो प्रतिशत यानी 54,469 मामलों में मरीज में गंभीर स्थिति का संक्रमण है।

Related Articles

Back to top button