सीएम ने देहरादून-बेंगलुरु सीधी उड़ान का किया शुभारंभ
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘देहरादून-बेंगलुरु’ सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने इसे, उत्तराखंड के लिए नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बेंगलुरु से सीधी कनेक्टिविटी से राज्य में पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में बड़ी संख्या में उत्तराखंडी छात्र, आईटी प्रोफेशनल और उद्यमी कार्यरत हैं, जिन्हें अब आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय हवाई अड्डों को सक्रिय करने और जौलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में काम कर रही है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भविष्य में अन्य महानगरों से भी उत्तराखंड को जोड़ने की उम्मीद जताई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह ने बताया कि देहरादून उनका 58वां स्टेशन है और यहां से शुरू हुई उड़ान यात्रियों को बेंगलुरु के साथ-साथ देश के 18 अन्य शहरों तक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि नए बोइंग 737-8 विमान पर उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला को ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ पहल के तहत प्रदर्शित किया गया है।

एयरलाइन ने जानकारी दी कि देहरादून से बेंगलुरु के लिए पहली उड़ान सोमवार को साढ़े चार बजे रवाना हुई और साढ़े सात बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। इस सेवा से देहरादून से यात्री बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं। देहरादून -बेंगलुरु की पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इस लॉन्च के साथ, देहरादून से यात्री बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।