फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल का चीफ कमांडर सैफुल्लाह मुठभेड़ में ढेर

श्रीनगर : सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर और A++ कैटिगरी के आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया गया है। ये मुठभेड़ श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में हुई है, जिसके बाद सेना ने यहां बड़े पैमाने पर जवानों को तैनात किया है। हालांकि सैफुल्लाह के मारे जाने और उसकी पहचान को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में खोले गये 92 धान खरीद केन्द्र

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में हिज्बुल के दो टॉप आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इनपुट्स के आधार पर यहां सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआती एनकाउंटर के दौरान ही उपद्रवियों ने यहां हिंसक प्रदर्शन कर ऑपरेशन में खलल डालने का प्रयास किया। इसके जवाब में सीआरपीएफ ने आंसू गैस के गोले दागकर सभी को मौके से खदेड़ा। रंगरेथ ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा गया। वहीं आतंकियों ने फायरिंग कर हिंसक प्रदर्शन की आड़ में भागने की कोशिश की। हालांकि सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यहां पर हिज्बुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमनें ऑपरेशन में सैफुल्लाह नाम के कमांडर को मार गिराया है। अभी उसकी पहचान की जा रही है, लेकिन 95 फीसदी तय है कि यह सैफुल्लाह ही है। इसके अलावा एक संदिग्ध आतंकी अरेस्ट भी किया गया है। डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मूल रूप से पुलवामा के मलंगपोरा इलाके का निवासी है। वह हिज्बुल के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के कहने पर कश्मीर में आतंक की साजिश रच रहा था। रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद सैफुल्लाह ने कश्मीर में हिज्बुल की कमान संभाली थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button