हॉकी इंडिया ने डॉ. आरपी सिंह को दी ये अहम जिम्मेदारी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय हॉकी में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह का कद बढ़ता जा रहा है. हॉकी इंडिया ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है. डा.आरपी सिंह अब हॉकी इंडिया की हाई परफारमेेंस एंड डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन बनाए गए है.
इस नियुक्ति के बाद हॉकी इंडिया की चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर सुश्री एलीना नार्मन ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए डा.आरपी सिंह को इस नये मनोनयन पर बधाई दी. डा.आरपी सिंह की यह नियुक्ति एक फरवरी से प्रभावी होगी.
बताते चले कि उत्तर प्रदेश से किसी व्यक्ति को हॉकी इंडिया में पहली बार यह अहम जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रहे डा.आरपी सिंह की कमान में ये कमेटी अब सभी भारतीय हॉकी टीमों जैसे सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियोें, प्रशिक्षकों व उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी.
यह कमेटी हॉकी खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए भी काम करेगी. इससे पहले डा.आरपी सिंह भारतीय हॉकी टीम की चयन समिति के सदस्य बनाए गए हैं. वर्तमान में यूपी सरकार के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह भारतीय हॉकी टीम के भी कप्तान रहे हैं.
डा.आरपी सिंह दो एशियन गेम्स (सियोल एशियन गेम्स 1986, बीजिंग एशियन गेम्स-1990), एशिया कप-1989) के भी पदक विजेता रहे है. उन्होंने विश्व कप (1986 लंदन, 1990 लाहौर) में भी हिस्सा लिया है. यूपी हॉकी के भी सचिव डा. आरपी सिंह खेल कॅरियर में सुल्तान अजलान शाह जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की गोल्ड मेडलिस्ट टीम के भी सदस्य रहे है.
डा.आरपी सिंह सब जूनियर नेशनल, जूनियर नेशनल, स्कूल नेशनल, सीनियर नेशनल व सीनियर नेशनल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे है. उनकी देख-रेख में 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप हुआ था जिसमें भारत चैंपियन बना था. इसके बाद 2019 में हुई इंडो-फ्रांस महिला हॉकी टेस्ट सीरीज के साथ ही कई नेशनल चैंपियनशिप का सफल आयोजन भी उनकी देख-रेख में हुआ है.
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) के महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय ने डा.आरपी सिंह को बधाई देते हुए बताया कि हॉकी इंडिया ने पहली बार यूपी के किसी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी को ये अहम जिम्मेदारी दी है. उन्होंने विश्वास जताया कि डा.आरपी सिंह के खेल अनुभव का फायदा भारतीय हॉकी को अवश्य मिलेगा. इससे यूपी हॉकी के परिदृश्य को नयी पहचान मिलेगी.
इसके साथ यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास, सह उपाध्यक्ष अभिजीत सरकार, कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय सिंह, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया सहित अन्य अन्य खेल संघो के पदाधिकारियो ने भी बधाई दी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos