लखनऊ। लखनऊ में चल रही जिला हाॅकी लीग में वैसे तो कुछ मैचों को छोड़कर ज्यादातर मैच टीमें एकतरफा जीत रही है जबकि कुछ चुनिंदा मैचों में थोड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
विजयंतखंड गोमतीनगर स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही लीग में आज स्पोर्ट्स काॅलेज ए ने प्रतिद्वंद्वी चौक स्टेडियम के खिलाफ गोलों की बौछार करते हुए 21-0 से जीत दर्ज की। आलम यह रहा कि चौक स्टेडियम की टीम पूरे मैच में दबाव में खेलती दिखी और जरा भी प्रतिरोध नहीं कर सकी। दूसरी ओर स्पोर्ट्स काॅलेज की टीम ने कमाल की तेजी दिखाई और पहले क्वार्टर में 6, दूसरे क्वार्टर में 5, तीसरे क्वार्टर में आठ और चैथे क्वार्टर में दो गोल दागे। वहीं चैक स्टेडियम की टीम के बेजान आक्रमण के साथ डिफेंस भी एकदम कमजोर था।
चंदन यादव व अजीत यादव ने चार-चार, राहुल व राजन ने दागे तीन-तीन गोल
स्पोर्ट्स काॅलेज ए से दो खिलाड़ियों ने चार-चार जबकि दो ने तीन-तीन गोल दागे। चंदन यादव (12वां, 18वां, 21वां, 27वां मिनट) और अजीत यादव (23वां, 25वां, 32वां, 34वां मिनट) ने ताबड़तोड़ चार-चार गोल दागे। राहुल राजभर (आठवां, 38वां, 40वां मिनट), राजन गुप्ता (15वां, 17वां, 19वां मिनट) ने तीन-तीन गोल किए। विशाल कुमार (चौथा), अजय यादव (नौवां), सौरभ आनंद (14वां), अंकित प्रजापति (53वां) और आनंद कुमार (55वां मिनट) ने एक-एक गोल किए। अजीत कुमार (50वां, 58वां मिनट) ने दो गोल किए।
खुशबू की हैट-ट्रिक सहित छ गोल से जीता लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल
विजयंतखंड गोमतीनगर स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही लीग में आज स्पोर्ट्स काॅलेज ए ने प्रतिद्वंद्वी चौक स्टेडियम के खिलाफ गोलों की बौछार करते हुए 21-0 से जीत दर्ज की। आलम यह रहा कि चौक स्टेडियम की टीम पूरे मैच में दबाव में खेलती दिखी और जरा भी प्रतिरोध नहीं कर सकी। दूसरी ओर स्पोर्ट्स काॅलेज की टीम ने कमाल की तेजी दिखाई और पहले क्वार्टर में 6, दूसरे क्वार्टर में 5, तीसरे क्वार्टर में आठ और चैथे क्वार्टर में दो गोल दागे। वहीं चैक स्टेडियम की टीम के बेजान आक्रमण के साथ डिफेंस भी एकदम कमजोर था।
चंदन यादव व अजीत यादव ने चार-चार, राहुल व राजन ने दागे तीन-तीन गोल
स्पोर्ट्स काॅलेज ए से दो खिलाड़ियों ने चार-चार जबकि दो ने तीन-तीन गोल दागे। चंदन यादव (12वां, 18वां, 21वां, 27वां मिनट) और अजीत यादव (23वां, 25वां, 32वां, 34वां मिनट) ने ताबड़तोड़ चार-चार गोल दागे। राहुल राजभर (आठवां, 38वां, 40वां मिनट), राजन गुप्ता (15वां, 17वां, 19वां मिनट) ने तीन-तीन गोल किए। विशाल कुमार (चौथा), अजय यादव (नौवां), सौरभ आनंद (14वां), अंकित प्रजापति (53वां) और आनंद कुमार (55वां मिनट) ने एक-एक गोल किए। अजीत कुमार (50वां, 58वां मिनट) ने दो गोल किए।
खुशबू की हैट-ट्रिक सहित छ गोल से जीता लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल
वहीं महिला वर्ग में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने वीर शिवाजी हाॅकी अकादमी को 12-0 से हराया। टीम की जीत में खुशबू कुमारी ने हैट-ट्रिक सहित छह गोल दागे। खुशबू ने 47वें, 51वें और 55वें मिनट में लगातार गोल दागते हुए हैट-ट्रिक जड़ी। साथ में खुशबू ने 20वें, 23वें व 31वें मिनट में गोल किए। सुनीत यादव (11वां, 22वां मिनट) ने दो गोल किए। रूचिका (छठां), राखी राठौड़ (13वां), शिवानी सिंह (41वां) व प्रियंका निषाद (45वां मिनट) ने एक गोल किए।
मारपीट और गाली-गलौज के चलते एनआर की टीम लीग से निलम्बित
मारपीट और गाली-गलौज के चलते एनआर की टीम लीग से निलम्बित
जिला हाॅकी लीग में दिन के तीसरे पुरूष वर्ग के एनआर बनाम सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के मध्य मैच में उस समय सब कोई हैरान रह गया जब एनआर के खिलाड़ियों ने न सिर्फ प्रतिद्वंद्वी टीम बल्कि अंपायर के साथ भी हाथपाई की गई। जिला हाॅकी के सचिव और टूर्नामेंट निदेशक अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि एनआर के खिलाड़ियों ने खराब व्यवहार किया जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम से मारपीट के साथ गाली-गलौज की गई। जब अंपायर ने उनको समझाने की कोशिश की तो एनआर के खिलाड़ी अंपायरों से भी उलझ गए। इसके चलते एनआर (लखनऊ डिवीजन) को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हाॅकी लीग से निलम्बित कर दिया गया।