

दूसरे मैच में बाबू सोसायटी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम को 2-0 से मात दी। विजेता की ओर से दीपू (15वां मिनट) और गौरव (25वां मिनट) ने गोल किए। तीसरे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज यलो ने राजन (20वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) के एकमात्र गोल से स्पोर्ट्स कॉलेज रड को 1-0 से हराया। वहीं बालिका वर्ग के चौथे मैच में चौक स्टेडियम ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम को सोनम (नौवां मिनट) के एकमात्र गोल से केडी सिंह बाबू स्टेडियम को 1-0 से हराया। इससे पहले इस मैच के मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (महासचिव, यूपी हॉकी) ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना मजबूत करने की सीख दी।