हॉलीवुड की फेवरिट एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने किया चौंकने वाला खुलासा
मुंबई : केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी एक्ट्रेस को अक्सर मेल एक्टर से कम पैसा दिया जाता है। पिछले काफी समय से पूरी दुनिया में फीमेल एक्टर्स इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाती रही हैं। अब हॉलीवुड सुपरस्टार जेनिफर लॉरेंस ने इस बारे में खुलकर बात की है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे हॉलीवुड कभी भी फीमेल एक्टर्स को मेल एक्टर्स के बराबर पैसा नहीं दिया जाता है।
जेनिफर ने इसी साल अपने बेटे को जन्म दिया है। अपने इंटरव्यू में जेनिफर ने यह चौंकाने वाला खुलासा भी किया है कि उनका पहले 2 बार गर्भपात हो चुका है। इसके बाद वह अपने बेटे को जन्म दे पाई हैं। मैगजीन ‘वोग’ को दिए अपने इंटरव्यू में जेनिफर लॉरेंस ने कहा वह चाहें कितना भी मेहनत कर ले लेकिन हमेशा उन्हें सिर्फ इसलिए कम मेहनताना दिया जाता है क्योंकि वह एक महिला हैं और उनके पास योनि (वजाइना) है। जेनिफर ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितना भी अच्छा करूं लेकिन मुझे सामने वाले आदमी के बराबर कभी मेहनताना नहीं दिया जाएगा क्योंकि मेरे पास वजाइना है।’
पूर्व में हुए अपने गर्भपातों के बारे में बात करते हुए Jennifer Lawrence ने बताया कि उनका 2 बार मिसकैरिज हुआ था। इसके बाद उन्होंने इस साल अपने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि जब वह 20 साल से कुछ ही बड़ी थीं तब मॉन्ट्रियल में उनका मिसकैरिज हुआ था। इसके बाद जेनिफर ने बताया जब वह फिल्म ‘डॉन्ट लुक अप’ की शूटिंग कर रही थीं तब उनका दूसरी बार मिसकैरिज हो गया।
जेनिफर ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं प्रेगनेंट थीं तो लाखों बार मैंने इस बारे में सोचा। मैंने सोचा कि मेरे शरीर के साथ क्या-क्या हुआ है। मैं खुशनसीब हूं कि एक बार फिर प्रेगनेंट हो गई लेकिन हर पल मेरी जिंदगी बिल्कुल अलग थी। ऐसा कई बार हो जाता है और मेरे साथ भी हुआ। सोचिए कैसा होता कि मुझे गर्भपात करने के लिए मजबूर होना पड़ता। लेकिन ऐसा मेरे साथ तो नहीं हुआ।’