राज्यराष्ट्रीय

मध्यप्रदेश आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, नये एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. महाकाल लोक का शुभारंभ और कूनों में चीते आने के बाद ग्वालियर को नये एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. शाह के दौरे की तैयारी के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा संभाल लिया है.

16 अक्टूबर को एमपी को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से बनने वाला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. 16 अक्टूबर को ग्वालियर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नए एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में मोर्चा संभाल लिया है. सीएम ग्वालियर में अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं. अब भोपाल से ही तैयारी की जानकारी ले रहे हैं. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बैठकें लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाने की कवायद शुरू कर दी है.

दावा है कि अमित शाह के कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. भीड़ जुटाने के लिए अंचल से अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं. सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मध्यप्रदेश और ग्वालियर विकास के पथ पर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. 500 करोड़ की लागत पर बन रहा यह भव्य नवीन एयरपोर्ट अंचल के विकास में अहम भूमिका अदा करेगा.

ग्वालियर का नवीन एयरपोर्ट उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मेला ग्राउंड में शिलान्यास कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे सिंधिया ने कहा ये ग्वालियर के लिए बहुत बड़ी सौगात है. क्योंकि देश के प्रमुख विमानतल में से एक मेरी आजी अम्मा के नाम से होगा. मौजूदा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाएगा. इस एयरपोर्ट पर आधुनिकता और प्राचीनता का संगम होगा. मेरी यही कोशिश रही है देश के हर एक विमानतल पर स्थानीय कला, संस्कृति और विशिष्ठता का प्रमाण जरूर हो, ग्वालियर के नये टर्मिनल का डिजाइन अव्वल होगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को लगातार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा रही है. ग्वालियर में लगातार विकास और रोजगार के साधन तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होनें कहा यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है. इस महीने 2 महत्वपूर्ण काम संपन्न होने जा रहे हैं. उज्जैन में महाकाल महाराज के मंदिर के प्रांगण में महाकाल लोक निर्मित किया गया है. वह अपने आप में अद्भुत है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का नया युग भारत में प्रारंभ हुआ है. पहले केदारनाथ फिर काशी विश्वनाथ, उसके बाद महाकाल महाराज की नगरी उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाकाल लोक का लोकार्पण किया है.

2023 ओर 2024 को लेकर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार, विकासकार्यों और शिलान्यास के कार्यक्रमों को भव्य रूप से आयोजित कर रही हैं. चाहें ग्वालियर में एलिवेटेड रोड का कार्यक्रम हो या फिर कूनो में अफ्रीकी चीते लाने का या नया एयरपोर्ट और नए रेलवे स्टेशन का. बीजेपी सरकार की कोशिश है, आने वाले वक्त में इन विकास कार्यों और शिलान्यास से पॉलटिकल माइलेज के साथ वोट भी मिलें.

Related Articles

Back to top button