उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

गोरखपुर में बोले गृह मंत्री अमित शाह- एकबार फिर से बीजेपी प्रदेश में 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया। आज योगी जी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है।

इससे पहले गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने के बाद उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। दोनों नेताओं ने अखंड ज्योति के सामने माथा टेका। इसके बाद उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की।

नामांकन से पहले योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में करीब सवा दो घंटे तक रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से जीत की कामना की थी। इसके बाद हवन किया। योगी ने अपने गुरु महंत अवेधनाथ का भी आशीर्वाद लिया। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे योगी पहली बार गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर वर्ष 1989 से ही भाजपा का कब्जा है।

Related Articles

Back to top button