पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन की आज से होगी शुरुआत, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे संबोधित
भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन (Cooperative conference) का आयोजन आज यानी 25 सितंबर 2021 को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi Indoor Stadium) में होने जा रहा है. वहीं इस सम्मेलन को संबोधित करने गृह मंत्री व पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौके पर मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी ने देते हुए कहा कि विशाल सम्मेलन में सामूहिक निकाय से जुड़े दुनिया भर के करोड़ों लोग ऑनलाइन जुडेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार आज से शुरू हो रहे इस सम्मेलन में देश के अलग अलग राज्यों से लगभग दो हजार से अधिक सहकारी बंधु फिजिकली मौजूद होंगे जबकि कोरोना के कारण दुनिया भर से करोड़ों सहकारी (वर्चुअली) जन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जाएगा जिससे देश एवं विदेश के करोड़ों लोग इस कार्यक्रम को देखेंगे.
सहकारिता मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्मेलन को मंत्रालय के प्रभारी मंत्री संबोधित करेंगे और सरकार के विजन को देश के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह पहला इतना बड़ा सम्मेलन है. इस सम्मेलन के दौरान प्रभारी मंत्री इस सेक्टर और देश के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को देशभर के लोगों के बीच साझा करेंगे.
सम्मेलन में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा व इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस के अध्यक्ष एरियल ग्वारको भी भाग ले रहे हैं. इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, इफको, अमूल, सहकार भारती जैसे निकायों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इफको ने अपने एक बयान में कहा कि यह सम्मेलन भारतीय सहकारिता को वैश्विक स्तर पर गति प्रदान करेगा और इसे मजबूत बनाएगा.