टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह में चीफ गेस्ट होंगे गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: आज यानी 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस है। आज ही के दिन 2014 में तेलंगाना भारत का नया राज्य बना था। इस उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय द्वारा 2 जून को दिल्ली में तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने कहा है कि , ‘केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी डॉक्टर आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित होने वाले तेलंगाना स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।’

इस साल कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के सबसे युवा राज्य की आठवीं वर्षगांठ के मद्देनज़र इसकी संस्कृति, विरासत और गुमनाम नायकों की अनसुनी कहानियों को पेश करना है। दो जून 2014 को तेलंगाना को आधिकारिक तौर राज्य का दर्जा दिया गया था और इस दिन को तेलंगाना दिवस या तेलंगाना गठन दिवस के रूप में मनाया जाता है। तेलंगाना बिल फरवरी 2014 में कांग्रेस कार्यसमिति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा लोकसभा में पारित किया गया था।

गौरतलब है कि 1 नवंबर 1956 को तेलुगु बोलने वाले लोगों के लिए तेलंगाना को आंध्र प्रदेश के साथ विलय कर एक एकीकृत राज्य बनाने के लिए उस राज्य को तत्कालीन मद्रास से अलग कर बनाया गया था। 1969 में, तेलंगाना क्षेत्र में एक नए राज्य के लिए विरोध और आंदोलन किया गया। 1969 के आंदोलन में विभिन्न सामाजिक संगठनों, छात्र संघों और सरकारी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विरोध इतना हिंसात्मक था कि पुलिस फायरिंग में कई लोग मारे गए। यह विरोध का ही नतीजा था कि 1972 में अलग आंध्र प्रदेश के रूप में एक नए राज्य का गठन किया गया।

Related Articles

Back to top button