National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द, BJP का CM नीतीश पर बड़ा हमला

रोहतास: इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द कर दिया गया है. दरअसल सासाराम में पिछले 24 घंटों से भी अधिक समय से जारी हिंसा के बाद बीजेपी ने सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुये बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सासाराम में धारा 144 लगा हुआ हैं. इसलिए सासाराम में होने वाले कार्यक्रम सम्राट अशोक जयंती समारोह को हमलोग रद्द कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि धारा 144 लगे होने के कारण गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में कार्यक्रम नहीं होगा. अन्य स्थानों पर उनका कार्यक्रम पहले की तरह ही होगा. इस दौरान सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि सीएम नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार की सरकार ने हमें सुरक्षा भी नहीं दी. दुर्भाग्य है कि हम कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे लोगों पर बम चल रहे हैं. सम्राट अशोक हमारे अराध्य रहे हैं. बीजेपी सम्राट अशोक के विचार को आगे ले जाती रहेगी. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि सासाराम के अलावा सभी जगह कार्यक्रम होंगे, क्योंकि बाकी जगह 144 नहीं लगा हैं. बता दें, गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 6 बजे पटना पहुंचने वाले हैं. उन्हें 2 अप्रैल यानि रविवार को बिहार के नवादा और सासाराम में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होना था. लेकिन, अमित शाह अब सासाराम नहीं जाएंगे.

वहीं, सासाराम में बीजेपी द्वारा कार्यक्रम रद्द करने को लेकर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी के अंदर हिम्मत नहीं थी, इसी कारण सासाराम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. सासाराम में किसानों के सामने बीजेपी क्या मुंह दिखाती बीजेपी, आखिर बीजेपी ने सम्राट अशोक के लिए किया ही क्या है. हमारी सरकार ने सम्राट अशोक की जयंती को राजकीय दिन की घोषणा की सम्राट अशोक के नाम पर बीजेपी खुद को चमका रही है.

Related Articles

Back to top button