राज्यराष्ट्रीय

गृह मंत्रालय ने 5 राज्यों में आपदा राहत के लिए 1,887 करोड़ रुपये मंजूर किए

नई दिल्ली । गृह मंत्रालय ने बुधवार को पांच राज्यों में आपदा राहत के लिए 1,887 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक समिति ने 2021 में बाढ़/भूस्खलन/ओलावृष्टि से प्रभावित पांच राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी।

तदनुसार, समिति ने बिहार (1,038.96 करोड़ रुपये), हिमाचल प्रदेश (21.37 करोड़ रुपये), राजस्थान (292.51 करोड़ रुपये), सिक्किम (59.35 करोड़ रुपये) और पश्चिम बंगाल (475.04 करोड़ रुपये) को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी।

यह अतिरिक्त सहायता केंद्र द्वारा राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत जारी की गई धनराशि के अतिरिक्त है। वित्तवर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के लिए 28 राज्यों को 17,747.20 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ से नौ राज्यों को 6,197.98 करोड़ रुपये जारी किए।

Related Articles

Back to top button