जीवनशैलीस्वास्थ्य

घरेलू उपाय: पीठ के मुंहासे से निजात दिलाएं ये घरेलु नुस्खे

गर्मी के मौसम में होने वाले पसीना से होने वाले चिपचिपाहट और धूल- मिटटी लड़ने से अक्सर त्वचा पर मुंहासे निकल ही आते है। गर्मी के वजह से घमौरिया जो की बड़े-बड़े फोड़े का भी रूप ले लेता है जिसे पस भर जाता है। कुछ मुंहासे चहरे पर ना निकल कर पीठ पर निकल जाता है और जब पीठ पर निकलता है तो अधिकार महिलाएं नजरदांज कर दे। पर जब उनको पहनने की बारी आती है, तब पीठ पर मुंहासे और उसके दाग दोनों ही भद्दे नजर आते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए और ऐसी नौबत न आये इसके लिए कुछ घरेलु और आसान से उपाय के बारे में बता रहे है-

1- सेब का सिरका ऐसे करे यूज़-

सेब का सिरका त्‍वचा के पीएच लेवल को कंट्रोल करता है। इससे त्‍वचा पर मुंहासे की समस्‍या दूर हो जाती है। सेब का सिरका एंटी-इंफ्लेमेटरी भी होता है। मुंहासे की वजह से अगर आपकी त्‍वचा पर सूजन आ गई है तो सेब का सिरका यूज करने से वह भी ठीक हो जाएगी।

सामग्री-

1/2 चम्‍मच सेब का सिरका
1 चम्‍मच शहद

उपयोग-

सेब के सिरके में शहद डालें और इस मिश्रण को पीठ पर निकले मुंहासे पर लगाएं। 30 से 40 मिनट के लिए इसे मुंहासे पर लगा रहने दें और सूखने पर इसे पानी से साफ कर लें। ऐसा तब तक करें जब तक आपके मुंहासे ठीक नहीं होते हैं।

2- टी-ट्री ऑयल का ऐसे करे यूज़-

वचा के लिए टी-ट्री ऑयल के कई फायदे हैं। खासतौर पर मुंहासों की समस्‍या को ठीक करने के लिए टी-ट्री ऑयल का उपयोग करना आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। टी-ट्री ऑयल को आप डायरेक्‍ट मुंहासों पर न लगाएं, इसमे नारियल का तेल मिक्‍स कर लें और फिर इस मिश्रण को मुंहासों पर लगाएं। इससे न केवल आपके मुंहासे ठीक होंगे बल्कि जो, दाग-धब्‍बे हैं वह भी ठीक हो जाएंगे।

काली मिर्च, हल्‍दी और शहद का लेप–

पीठ के मुंहासों पर आप काली मिर्च, हल्‍दी और शहद का लेप भी लगा सकती हैं। काली मिर्च में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह मुंहासों की समस्‍या कम करती है।

सामग्री-

10 -15 दाने काली मिर्च
1/2 चम्‍मच शहद
चुटकीभर हल्‍दी

उपयोग-

15 मिनट के लिए काली मिर्च को पानी में भिगो कर रख दें। इसके बाद काली मिर्च को पीस लें। इसमें हल्‍दी और शहद मिलाएं। इस लेप को मुंहासों पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से साफ करें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

3- मुंहासे पर सर्कुलेशन मालिश करे-

विटामिन-E और एंटी-बैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर नारियल का तेल भी आपकी पीठ के मुंहासों को ठीक कर सकता है। इतना ही नहीं नारियल के तेल से मुंहासों के दाग-धब्‍बे भी गायब हो जाते हैं। यह एंटी-इंफ्लेमेटरी भी होता है, जिससे मुंहासों की वजह से त्‍वचा पर आई सूजन भी कम हो जाती है। आप नारियल के तेल को हल्‍का गरम कर लें और फिर इस तेल को मुंहासे पर सर्कुलेशन मोशन पर मालिश करते हुए लगाएं। इससे आपको आराम मिलेगा।

4- लहसुन का पेस्‍ट का केरे यूज़-

पीठ के मुंहासों को दूर करने के लिए आप लहसुन का यूज कर सकती हैं। लहसुन एंटी-बैक्‍टीरियल होता है। अगर आपकी पीठ में मुंहासे बढ़ रहे हैं तो आप ऑलिव ऑयल के साथ लहसुन का पेस्‍ट मिक्‍स करके लगाएं। इससे मंहासे सूखने लग जाएंगे।

सामग्री-

1 छोटा चम्‍मच ऑलिव ऑयल
3 लहसुन की कलियां

उपयोग –

लहसुन को छील लें और बारीक काट लें। इसके बाद इसे ऑलिव ऑयल में 15 मिनट के लिए मिला कर रख दें। बाद में इसे पीस लें। इस लेप को रोज मुंहासों पर लगाएं, वह सूखने लग जाएंगे।`

Related Articles

Back to top button