दिल्ली

चोरी के शक में बेघर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किए चार आरोपी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी के अमन विहार इलाके में चोरी के संदेह में 30 वर्षीय बेघर व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके तीन बेटों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के संदीप उर्फ ​​भूरा के रूप में हुई है, जिसे उस समय पकड़ा गया था जब वह कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सुनीता नाम की एक महिला और उसके तीन बेटों – सुमित, अमित और विनीत – ने संदीप को पकड़कर लाठियों से पीटा, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।”

उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने संदीप को एक ई-रिक्शा में डालकर सुनसान जगह पर फेंक दिया और भाग गए। अधिकारी ने कहा कि कुछ राहगीरों ने उन्हें घायल व्यक्ति को ई-रिक्शा में ले जाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम संदीप को एसजीएम अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button