HONDA CB1000R PLUS का लिमिटेड एडिशन लॉन्च
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Honda-CB1000R-plus-limited-edition_5c9609b5b4e5b.jpg)
Honda ने वैश्विक बाजार में CB1000R+ के लिमिटेड एडिशन को पेश कर दिया है. अतः यह स्टैंडर्ड Honda CB1000R+ पर बेस्ड है, भारत में इसी 14.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में सेल किया जा रहा है. दूसरी ओर जबकि CB1000R+ लिमिटेड एडिशन एक एक्सक्लूजिव मॉडल होगा और Honda इसकी सिर्फ 350 यूनिट्स ही कंपनी बनाएगी यह एक बड़ी बात है. हर एक मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर प्रोडक्शन सीरियल नंबर रहेगा. जबकि भारत के लिए भी कुछ यूनिट्स बनाई जाएगी.
फीचर्स की बात की जाए तो CB1000R+ लिमिटेड एडिशन में फ्यूल टैंक और रियल सीट काउल पर रेड, व्हाइट और ब्लू कलर का नया पेंट स्कीम मिलेगा. साथ ही, मोटरसाइकिल में एक फ्लाईस्क्रीन भी शामिल किया गया है. जो कि समान कलर प्राप्त करता है और मोटरसाइइकिल पर रेट्रो स्टाइल वाली होंडा विंग एक ‘1000R’ को भी शामिल किया गया है.
आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि दूसरे दिलचस्प बिट्स में एक नया SC प्रोजेक्ट परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट दिया गया है जो कि एक डुअल-कैन यूनिट है और कार्बन फाइबर का उपयोग का इस्तेमाल रेडिएटर, एयर-फिल्टर बॉक्स और एग्जॉस्ट शील्ड पर भी इसमें हुआ है. लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इसमें 998cc इन-लाइन फोर मोटर है, जो कि 141 bhp की पावर और 104Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. नई कार में राइड-बाय-वायर के साथ चार राइडिंग मोड्स – स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, रेन और ट्रैक्शन कंट्रोल को शामिल किया गया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वैश्विक बाजार में अप्रैल 2019 से बिक्री के लिए यह उपलब्ध कर दी जाएगी.