Honda Civic की वापसी, आज होगी भारत में होगी लॉन्च
नई दिल्ली : भारत में आज “हौंडा सिविक” 2019 लॉन्च हो रही है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से है। इस कार की कीमत 17 लाख से 25 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। दो कार पेट्रोल और डीजल इंजन में लॉन्च होगी। नई Civic में कई नए फीचर्स होंगे और इनफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी स्क्रीन दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 7 इंच की डिस्प्ले होगी और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेब्लिटी कंट्रोल दिया जाएगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग दिए जाएंगे। इस कार के लिए कंपनी ने फरवरी के मिड से ही बुकिंग लेनी शुरी की थी। भारतीय मार्केट में इस कार की टक्कर “हुंडई एलांट्रा” और “टोयोटा कोरोला अल्टिस ” से होगी। गौरतलब है कि “हौंडा सिविक” का पुराना मॉडल कंपनी 2013 में बंद कर दिया था और अब नए तरीके से कंपनी वापसी कर रही है। इससे पहले डीजल इंजन नहीं दिया जाता था, लेकिन इस बार इस कार में डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया जाएगा. डिजाइन भी बदला गया है और स्लीक हेडलैंप्स दिए गए हैं। दिलचस्प ये है कि पांच साल के बाद सिविक इंडिया में वापसी कर करी है और इस बार कंपनी नए डिजाइन, नए फीचर्स और डीजल इंजन के साथ आ रही है, इसलिए लोगों में उत्साह है। खास कर Honda फैंस के लिए जो, इसी कंपनी की कार खरीदना चाहते हैं और सिविक के न होने की वजह से दूसरी कंपनियों में स्विच करते हैं। टॉप वेरिएंट को सिविक ZX कहा जाएगा और इसमें 8वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही एबीएस और ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेन वॉच जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। बस कुछ देर का इंतजार है और ये कार लॉन्च हो जाएगी. क्या होगा खास देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर आएं।