ऑटोमोबाइल

Honda कंपनी की कारें नहीं बिक रही, बिक्री में आई भारी गिरावट…

इस साल दिवाली के महीने में ऑटो सेक्टर की बिक्री इंडस्ट्री में लंबे समय से चल रही मंदी के बाद भी उदासीन भरी रही है। होंडा कार्स ने अक्टूबर 2019 में घरेलू बाजार में 29.44 फीसद की गिरावट के साथ 10,010 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 14,187 यूनिट्स का रहा था। इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने 663 यूनिट्स का निर्यात भी किया है।

बिक्री पर टिप्पणी करते हुए होंडा कार्स इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड डायरेक्टर, राजेश गोयल ने कहा, “लंबे समय तक मंदी के बाद यह त्योहारी सीजन ऑटो सेक्टर के लिए फायदेमंद रहा है। इंडस्ट्री में वाहन निर्माताओं द्वारा प्रदान किए गए हाई टैक्स और अन्य फेस्टिव ऑफर्स के प्रस्ताव सकारात्मक उपभोक्ता भावना के परिणामस्वरूप हुए हैं। होंडा में हमने पिछले कुछ महीनों की तुलना में बिक्री में वृद्धि देखी है और उम्मीद है कि अगले महीनों में ऐसा जारी रहेगा।”

इससे बीते वर्ष त्योहारी सीजन वाले नवंबर महीने में होंडा कार्स इंडिया ने 10.67 फीसद की वृद्धि के साथ 13,549 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि इससे बीते वर्ष यानी नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 12,102 यूनिट्स का रहा था।

Related Articles

Back to top button