ऑटोमोबाइल

Honda की ये शानदार कार खरीदने का मौका, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

फेस्टिव सीजन के मौके पर सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं, जिससे गिरती बिक्री में इजाफा किया जा सके। इसी बीच देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी होंडा इंडिया इस त्योहारी सीजन पर भारत में Honda Jazz की खरीद पर स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं कैसा Honda Jazz के फीचर्स कैसे हैं और इसकी खरीद पर कितना फायदा मिल रहा है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Jazz के पेट्रोल वेरिएंट में 1199 cc का 4 सिलेंडर वाला SOHC-iVTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 4800 Rpm पर 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1498cc का 4 सिलेंडर वाला DPHC i-VTEC डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpmपर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Honda Jazz की शुरुआती कीमत 7,45,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Jazz की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1694mm, ऊंचाई 1544mm, व्हीलबेस 2530mm, कुल वजन 11391 किलो और 40 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Honda Jazz के फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Honda Jazz के फ्रंट में MacPherson Strut, Coil Spring सस्पेंशन और रियर में Torsion Beam Axle, Coil Spring सस्पेंशन है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Honda Jazz की खरीद पर ग्राहक कुल मिलाकर 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह डिस्काउंट Honda Jazz के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर है, जिसमें 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button