टेक्नोलॉजी

Honor ने दिवाली के दौरान दिए जा रहे ऑफर्स को जारी रखने कि-की घोषणा

Honor ने अपने स्मार्टफोन्स पर दिवाली के दौरान दिए जा रहे ऑफर्स को जारी रखने की घोषणा की है। ग्राहक 12 नवंबर तक डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे।

Huawei के सब ब्रांड Honor ने शुक्रवार को ये घोषणा की कि कंपनी ने भारत में Honor 9 Lite, Honor 7S, Honor 9i और Honor 10 पर अपने ऑफर्स को कुछ और दिनों के लिए जारी रखा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद जारी रखने का फैसला किया गया है। हॉनर ने भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट और हॉनर स्टोर पर देश में दिवाली फेस्टिव सीजन सेल के दौरान 10 लाख स्मार्टफोन्स से ज्यादा की बिक्री की है। अब कंपनी ने अपने फेस्टिव ऑफर्स को फ्लिपकार्ट पर 12 नवंबर तक के लिए जारी रखा है। ऑफर्स की बात करें तो Honor 10 8,000 रुपये की बड़ी छूट के बाद 24,999 रुपये में उपलब्ध है।

वहीं Honor 9 Lite 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही आपको बता दें Honor 9 Lite 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। इसे 3,000 रुपये तक के डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Honor 9 Lite के 3GB रैम वेरिएंट को जनवरी 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 4GB रैम वेरिएंट की कीमत लॉन्चिंग के वक्त 14,999 रुपये रखी गई थी। हॉनर के दूसरे स्मार्टफोन्स की बात करें तो Honor 7S को ग्राहक सेल के दौरान 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई थी। इसके अलावा Honor 9i की बात करें तो इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि Honor 10 को 8,000 रुपये की बड़ी छूट के बाद 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 32,999 रुपये में की गई थी।

Related Articles

Back to top button