#Honor 9i चार कैमरों वाला प्रीमियम अफोर्डेबल स्मार्टफोन
हुआवे की सबसिडरी Honor ने हाल ही में भारत में Honor 9i स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है और इसकी खासियत इसमें दिया गया 4 कैमरा है. इसके अलावा भी इसमें कई खासियतें हैं, कुछ कमियां भी हैं. क्या यह स्मार्टफोन इस सेग्मेंट का बेस्ट है? क्या चार कैमरों का कोई खास फायदा है? क्या यह आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है? इसी तरह के तमाम सवाल के जवाब आपको हम इस रिव्यू में देंगे.
सबसे पहले हम डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करेंगे. इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल की बनी है . यह स्मार्टफोन ज्यादा स्लिम तो नहीं है, लेकिन इसे होल्ड करना आसान है. रियर पैनल के ऊपर और नीचे आपको एंटेना लाइन्स दिखेंगी साइड में नहीं दिखेंगी. रियर पैनल के टॉप सेंटर में फ्लैश लाइट है जिसके ठीक नीचे डुअल कैमरा मॉड्यूल है.
कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और सबसे नीचे Honor की ब्रांडिंग और सर्टिफिकेशन है. Honor 9i के नीचे की तरफ माइक्रो यूएसबी कनेक्टर है और इसकी दाई तरफ स्पीकर ग्रिल है. बाईं तरफ हेडफोन जैक दिया गया है यहीं पर माइक्रोफोन की जगह भी है. स्मार्टफोन में कम से कम बेजल का इस्तेमाल किया गया है और सेल्फी कैमरा Mi MIX 2 जैसे नीचे नहीं बल्कि ऊपर ही है. कैमरा के बगल में फ्लैश भी है. दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर और लॉक की है और बांईं तर सिम ट्रे है.
बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है इसमें कोई दो राय नहीं है और प्रीमियम स्मार्टफोन का फील आपको मिलता है. रियर पैनल फिसलने वाला नहीं है, इसलिए आप इसे बिना कवर के भी आसानी से यूज कर सकते हैं. डिस्प्ले पर पहले से ही एक प्रोटेक्शन मिलता है जिसे आप चाहें तो हटा भी सकते हैं. डिजाइन कोई खास नहीं है और इसमें कुछ भी नया नहीं है. वीवो ने V7 Plus लॉन्च किया था डिजाइन उससे मिलता जुलता कह सकते हैं.
डिस्प्ले
हमने शुरू में ही इसमें चार् कैमरे होने की बात कही और इसके बाद हमने कहा कि इसकी और भी खासियत है. जी हां. इस स्मार्टफोन की दूसरी बड़ी खासियत इसमें दिया गया डिस्प्ले है. इसमें ओलेड या एमोलेड पैनल नहीं लगाया गया है , बल्कि एलसीडी स्क्रीन का ही इस्तेमाल किया गया है. स्क्रीन साइज 5.9 है और रिजोलुशन फुल एचडी (2160X1080) है . इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इसके अलावा इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास लगाया गया है. लगभग हफ्ते भर के इस्तेमाल में हमें इसकी स्क्रीन ब्राइट लगी और शार्प भी. शार्प होने की वजह से इसमें आप वीडियोज और फोटोज देखेंगो तो शानदार लगेगा.
Honor 9i में ऐंबिएंट लाइट सेंसर भी है और यह काम का भी है. आप जहां इसे इस्तेमाल कर रहे हैं वहां की रौशनी की स्थिति के आधार पर इसकी डिस्प्ले ब्राइटनेस खुद से ऐडजस्ट होती है. कई बार मैनुअल सेलेक्ट करना पड़ा. यानी यह इंटेलिजेंट तो नहीं है, लेकिन यह फीचर निराश नहीं करता है.
कुल मिला कर Honor 9i में वीडियो देखना काफी अच्छा अनुभव रहा और व्यूइंग एंगल भी अच्छा है. चूंकि बेजल कम है और डिस्प्ले ज्यादा है तो गेमिंग के लिहाज से भी यह बढ़िया है. कुल मिलाकर Honor 9i की डिस्प्ले को हम शानदार कह सकते हैं. इस सेग्मेंट में हमने इसकी स्क्रीन को बेहतर पाया है.
परफॉर्मेंस
Honor 9i में Huawei का अपना Krini 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 2.36GHz है. इसमें 4GB रैम और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. हमने इसे कई पैमानों पर टेस्ट किया है. जैसा की आपको पता है हम अपने रिव्यू में बेंचमार्क को ज्यादा तरजीह नहीं देते हैं, क्योंकि कई बार इसमें छेड़ छाड़ की गुंजाइश होती है. हम रिव्यू में आपको वो बताते हैं जो एक आम यूजर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के बाद महसूस करता है.
इसे इस्तेमाल करना आसान है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर आधारिक कस्टमर यूजर इंटरफेस EMUI 5.1 पर चलता है. मल्टी टास्किंग करने में आपको काफी मजा आएगा. एक तो इसकी डिस्प्ले शानदार है और दूसरा इसमें दिया गया मल्टी टास्क फीचर भी कमाल का है. इस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन में इस तरह का फीचर कम मिलता है. हमने महसूस किया है कि अगर आप एक साथ दो काम कर रहे हैं, जैसे फेसबुक यूज करते हुए आधी स्क्रीन में यूट्यूब देख रहे हैं तो भी लैग नहीं करता हैं.
एक ऐप से दूसरे ऐप में जाना स्मूद है और एप स्विचिंग काफी फास्ट भी. इस फोन को अनलॉक करना तो और भी फास्ट है. मतलब ये की इसमें दिया गया रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर कंपनी के दावों पर खरा उतरता है. स्कैनर पर फिंगर रखने की देर है पलक झपकने से पहले आपका फोन अलनॉक हो जाएगा. फिंगरप्रिंट स्कैनर के कुछ और भी इस्तेमाल हैं जो इसे यूज करना आसान बनाते हैं.
यह स्मार्टफोन हेवी यूसेज के लिए नहीं है, हमने कुछ हेवी गेम इसमें खेले हैं. गेम तो चला है और हमने खेला भी है, लेकिन लैग देखने को मिलता है और फोन को स्लो होता हुआ आप आसानी से देख सकते हैं. हल्के मिशन गेम या रेसिंग गेम अच्चे से चलता है और इसमें कोई समस्या है. अच्छी बात ये है कि अगर आप ढेर सारा वीडियोज देखते हैं और फिल्में देखते हैं तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा. इसलिए भी क्योंकि इसकी स्क्रीन कमाल की है और वीडियोज चलाने से इसके परफॉर्मेंस में कोई गिरावट नहीं होती है. गेमिंग के दौरान बैटरी तेजी से डाउन होती है, इसोलिए आप इसका ध्यान रखें.
कुल मिलाकर रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए यह स्मार्टफोन कमाल का है और अगर आप हेवी गेमिंग और दुनिया भर के हेवी ऐप्ल यूज करने के शौकीन नहीं हैं तो Honor 9i आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा.
कैमरा
अब बात Honor 9i के सबसे बड़ी खासियत की. यह शायद इस प्राइस सेग्मेंट का दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे दिए गए हैं. दो रियर कैमरे जबकि दो सेल्फी के लिए. अब बात करते हैं की डेली के इस्तेमाल में क्या फायदे हैं इन कैमरे की. बैकग्राउंड ब्लर करके फोटो क्लिक करने डीएसएलआर की खासियत थी, लेकिन अब नहीं रही क्योंकि अब ज्यादाकर स्मार्टफोन ये फीचर देने लगे हैं. ठीक इसी तरह इस स्मार्टफोन में भी डुअल कैमरा होने की वजह से आप बैकग्राइंड ब्लर करके फोटो क्लिक कर सकते हैं. लेकिन अब Honor 9i से सेल्फी भी बैकग्राउंड ब्लर करके क्लिक कर सकते हैं जो अच्छी बात है.
बोके इफेक्ट/पोर्ट्रेट मोड या बैकग्राउंड ब्लर आप चाहे तो कुछ भी कह सकते हैं. इस तरह की तस्वीर क्लिक करके प्रोसेस होने में यह स्मार्टफोन थोड़ा टाइम लगाता है. सामने वाला आपको यह बोल कर टोक सकता है कि फोटो क्लिक होने में इतनी देर लग रही है. दरअसल फोटो का बैकग्राउंड ब्लर करने में इसे थोड़ा टाइम लगता है. जाहिर है यह आपको पसंद नहीं आएगा. लेकिन बैकग्राउंट अच्छे से ब्लर करता है.
सिर्फ बैकग्राउंड ब्लर करके फोटोग्राफी करने के लिए कैमरा दिया जाता तो बात कुछ और थी. लेकिन कैमरा का इस्तेमाल आम तस्वीरें क्लिक करने के लिए ज्यादा करते हैं आप और इसमें भी यह स्मार्टफोन खरा उतरता है. लेकिन अगर लाइट कम है तो आप निराश हो जाएंगे. इस सेग्मेंट के हिसाब से हमें इसका ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस निराशाजनक लगा है. अच्छी रौशनी में यह काफी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करता है. डीटेलिंग की बात करें तो वो भी आपको मिलती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके रियर कैमोरों में दो सेंसर हैं एक 16 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. ऐसे ही सेल्फी के लिए भी एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. हालांकि दोनों ही कैमरों में सिंगल एलईडी फ्लैश दिया गया है.
बैटरी लाइफ
Honor 9i में 3,340mAh की बैटरी है, लेकिन इसमें यूएसबी टाइप सी नहीं दिया गया है. हमारा मानना है कि कंपनी को इसमें यूएसबी टाइप सी देना चाहिए था. क्योंकि ये बजट स्मार्टफोन से थोड़ा ऊपर के रेंज का है और इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स अब यूएसबी टाइप सी की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.
बात करते हैं बैटरी बैकअप की तो यह आपको निराश नहीं करेगा. मिक्स्ड यूज में आप इसे दिन भर आराम से चला सकते हैं और रात में घर वापस आने पर भी स्मार्टफोन में थोड़ी बैटरी बची रहेगी. लेकिन अगर आपने फोन कम यूज किया है ज्यादा सर्फिंग नहीं की ज्यादा वीडियो नहीं देखी तो आप इसे 24 घंटे तक भी चला सकते हैं. इसका स्टैंडबाइ बैकअप भी निराश नहीं करता. अगर 10 फीसदी बैटरी बची है और आप कुछ नहीं करते तो 6 घंटे से ज्यादा तक स्टैंडबाइ रख सकते हैं इसे जो काफी इंप्रेसिव है. हालांकि स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता इसलिए इसे चार्ज करने में वक्त लगेगा. कंपनी को इसमें फास्ट चार्जिंग देना चाहिए था.
क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?
यह स्मार्टफोन 15 से 20 हजार रुपये के सेग्मेंट का है और बाजार में कई ऑप्शन्स हैं. लेकिन Honor 9i एक ऐसा स्मार्टफोन है जो दूसरों से कई मामलों में अलग है. चार कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले इसे काफी अलग बनाता है. डिजाइन के बारे में हमने पहले भी बताया कि इस मामले में ये साधारण है, लेकिन बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है. इसके अलावा सेग्मेंटो के हिसाब से इसका परफॉर्मेंस और डिस्प्ले भी शानदार है इसकी, इसलिए आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा और ये वैल्यू फॉर मनी भी है.
आज तक रेटिंग – 8/10