Honor 9X का सस्ता वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, मिल सकता है 48 मेगापिक्सल का कैमरा
ऑनर (Honor) जल्द 9X सीरीज के सस्ते स्मार्टफोन 9X लाइट को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस फोन से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ऑनर 9X और 9X प्रो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। हालांकि, ऑनर ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन की ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। तो चलिए जानते हैं ऑनर 9X लाइट की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में…
Honor 9X लाइट की लॉन्चिंग और कीमत
सूत्रों की मानें तो कंपनी अगामी ऑनर 9X लाइट की कीमत बजट रेंज में रखेगी। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी के इस फोन को जल्द पेश किया जाएगा।
Honor 9X लाइट की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस फोन में 6.59 इंच का आईपीएस एलईडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 7 एनएम किरिन 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम का सपोर्ट दे सकती है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 4 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद होगा। वहीं, अब तक फोन के अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली हैं।
Honor 9X Magic
ऑनर ने इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हाईसिलिकॉन किरीन 710 एफ चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स इस फोन के 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो इंटेलिजेंस फॉल डिटेक्शन, डाउनवर्ड प्रेशर प्रोटेक्शन और स्प्लैश प्रूफ है।