उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी
अभयदीप दिव्यांग शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया सम्मान समारोह
संस्कृत में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमोद मिश्र व डॉ.संजय मिश्र सम्मानित
वाराणसी : सिंधोरा क्षेत्र के मरूई गांव स्थित अभयदीप दिव्यांग शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आदर्श शंकर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार मिश्र तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सृजन संस्था, जौनपुर के संचालक डॉ संजय मिश्र को अंगवस्त्रम व मेडल देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रबंधक अविनाश मिश्रा ने समारोह में दोनों विभूतियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संरक्षक आशुतोष पांडेय व शशिकांत मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।