पत्रकारों का किया गया सम्मान
कोटवाधाम बाराबंकी: कोटवाधाम चौराहे पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेकानंद पान्डेय सदस्य जिला पंचायत महन्त नीलेन्द्र बक्श दास नीरज भैय्या प्रेमदास मंयक बाजपेयी शिवकुमार सिंह जय प्रकाश वर्मा नागेन्द्र प्रताप सिंह लवलेश पन्डित श्रीपाल वर्मा विजयपाल वर्मा आदि ने कोरोना की लड़ाई में रात दिन एक करके कवरेज में लगे सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों का शोषल डिस्टेंश के साथ माला पहना कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया है।
वही कोटवाधाम के मुख्य गेट पर कोरोना कर्मवीर योद्वाओ सीएचसी मथुरानगर के डाक्टर आरपी सिंह डाक्टर संजीव रत्न उर्मिला मौर्या आशा संगिनी वीर मती भगौती प्रसाद मौर्या सरोजनी दीक्षित मिथलेश कुमारी सविता रावत अंज्जू दीक्षित प्रतिमा तिवारी आशा बहु आदि का प्रमोद कुमार नन्हा अनिल यादव दिनेश रावत भुल्लर गुप्ता स्वतंत्र सिंह आदि ने माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर आयोजक प्रमोद कुमार नन्हा ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य ऑगन बाड़ी आशा बहु आदि कोरोना वैश्विक महामारी में रात दिन एक करके जन मानस को कोरोना से बचाने में जुटे हुये है ।इस मौके पर दिल्लू वर्मा गुडिया देवी शौम्या रावत जितिन कुमार आदि ने कोरोना योद्वाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका हौंसला आफजायी किया।