लखनऊ। हाल ही में आगरा में हुई यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप में परचम लहराने वालों का रविवार को लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सम्मान हुआ। इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में चेस किट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रदान की चेस किट
आगरा में हुई इस चैंपियनशिप में पृथ्वी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए (अंडर-19 व अंडर-13 चैंपियन) और तनिष्क गुप्ता (अंडर-17 व अंडर-15 चैंपियन, अंडर-19 में तीसरा स्थान) दो-दो वर्गो में चैंपियन बने। संयम श्रीवास्तव (अंडर-9 में चैंपियन, अंडर-11 में तीसरा स्थान) व आर्यन पाण्डेय ( अंडर-11 में चैंपियन) भी विजेता बने।
स्टेट चैंपियनशिप में पृथ्वी सिंह और तनिष्क गुप्ता दो-दो वर्गो में बने थे चैंपियन
लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि आगरा में हुई चैंपियनशिप में पहले दो स्थान पर रहने वालों को यूपी टीम में जगह मिलती है। इसके चलते पृथ्वी, तनिष्क, संयम और आर्यन ने यूपी टीम में जगह बनाई है। इनको स्टेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई। हम इनको आगामी नेशनल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते है। इसके लिए इनको चेस किट प्रदान की है। इस अवसर पर लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा भी मौजूद थे।