लखनऊ: यूपी टे.टे.संघ के सचिव अरूण कुमार बनर्जी ने बताया कि 80वीं कैडेट, सब-जूनियर, जूनियर एवं यूथ तथा सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतर राज्य टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप के दौरान पदक जीतने वाले प्लेयर्स को उत्तर प्रदेश टे.टे. संघ 22 जून को को शाम 7.30 बजे इंटीग्रल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित करेगा. समारोह में प्रभात चतुर्वेदी (अध्यक्ष, यूपी टे.टे. संघ) एवं आलोक सिन्हा (आईएएस अपर मुख्य सचिव, यूपी शासन द्वारा प्लेयर्स को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रजत पदक विजेता को 50,000 रुपए और कांस्य पदक विजेता को 30,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इस दौरान संघ उन प्लेयर्स और कोचेस को भी संमानित करेगा जिन्होंने राष्ट्रीय मास्टर्स, स्कूल एवं पैरा टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप में पदक जीते है.
पदक विजेता इस प्रकार है:-
सब-जूनियर बालक युगल: दिव्यांश श्रीवास्तव एवं सार्थ मिश्रा- कांस्य पदक, जूनियर बालिका टीम-रजत पदक: सुहाना नारगिनारी, अम्बिका गुप्ता, राधाप्रिय गोयल, महिका दीक्षित, यूथ बालक टीम–कांस्य पदक: अभिनव बेलवाल, सार्थक सेठ, दिव्यांश श्रीवास्तव, विभोर गर्ग, सीनियर पुरुष टीम-कांस्य पदक : अभिनव बेलवाल, सार्थक सेठ, हार्दिक पालीवाल, दिव्यांश श्रीवास्तव, अभिषेक यादव.