भयानक हादसे ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार! मां-बाप के जवान बेटे की हुई मौत
मुदकी: बीते दिनों माहला रोड, मुदकी में हुई सड़क दुर्घटना के दौरान ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर घायल हुए मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना मुदकी के हवलदार हरदीप सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता परमजीत सिंह निवासी मुदकी के बयानों पर ट्रैक्टर चालक बाऊ सिंह पुत्र सूबा सिंह, गांव माहला कलां, जिला मोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक नौजवान के पिता परमजीत सिंह के बयानों के मुताबिक 5 अगस्त 2023 को नौजवान गुरतेज सिंह (24) निवासी मुदकी मोटरसाइकिल पर बाघापुराना से कस्बा मुदकी की ओर आ रहा था तो जब वह माहला चौक के पास पहुंचा तो एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गुरतेज सिंह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए फिरोज़पुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 24 अगस्त 2023 को इलाज के दौरान गुरतेज सिंह की मौत हो गई। हवलदार हरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।