मध्य प्रदेशराज्य
मैहर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, दंपति की दर्दनाक मौत..
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, यह घटना नेशनल हाईवे 30 की है यहां पर बारी मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप भी पलट गई, जबकि बाइक सवार दंपति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।