उत्तर प्रदेशराज्य

हरदोई में भीषण हादसा; ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच जोरदार भिडंत, दो की मौत…4 घायल

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टेम्पो से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में उड़े टेम्पो के परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम परसोला गांव के पास हरदोई-कन्नौज मार्ग के शाहपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना में टेम्पो सवार अफसर (40) और रामबक्स (33) की मौत हो गई। हादसे में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और वाहन पर से चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button