राजस्थानराज्य

राजस्थान में भीषण हादसा: मोटरसाइकिल के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: राजस्थान के झालावाड़ जिले में पशुओं के चारे से भरे एक ट्रक के मोटरसाइकिल पर पलट जाने से उस पर सवार 60 वर्षीय एक व्यक्ति,उसकी बेटी और नाती की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। झालावाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हर्षराज सिंह ने बताया कि मोहनलाल और उनकी बेटी मंजूबाई (26) और मंजूबाई का बेटा रुद्राक्ष (7) सोमवार शाम करीब पांच बजे झालावाड़ की ओर आ रहे थे, तभी एक मोड़ पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल पर पलट गया।

डीएसपी ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मोहनलाल, उनकी बेटी और नाती सोमवार शाम को एक शोक सभा में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसका वाहन जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button