राज्य

सिलीगुड़ी महकमा में भयावह हादसा, कुएं की सफाई के दौरान दो की मौत, एक घायल

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी महकमा में काफी भयावह हादसा सामने आया है। कुएं की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में काफी उत्तेजना फैल गयी। सूत्रों के मुताबिक यह घटना सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर के बोमरा लाइन इलाके में शुक्रवार को घटी। मालूम हो कि तीन लोग कुएं की सफाई करने के लिए एक घर में स्थित कुएं में घुसे थे। इसके बाद स्थानीय निवासियों को पता चला कि जो लोग कुएं में घुसे है, उनके तरफ से कोई आवाज या प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इसके तुरंत बाद यह खबर घोषपुकुर चौकी के पुलिस को दी गई।

पुलिस के साथ ही माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। चूंकि कुएं में ऑक्सीजन नहीं था, इसलिए पंखा चलाकर पाइप के माध्यम से कुएं में ऑक्सीजन दी गई। इसके बाद उनमें से एक को होश आया, जिसके बाद उसने दोनों को बांधा और उठाने की कोशिश की। सभी को कुएं से निकला गया और तुरंत फांसी देवा ग्रामीण अस्पताल ला जाया गया गया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत दोनों युवकों के नाम आशिक टोप्पो (22), विजय कुजूर (24) हैं, वे इसी इलाके के रहने वाले हैं। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

Related Articles

Back to top button