उत्तर प्रदेशलखनऊ

UP के यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 22 घायल

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। रविवार देर रात यूपी के मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार (Delhi to Bihar) जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं बस में सवार 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से 6 लोगों को गंभीर हालत बताई जा रही है। हादसे की खबर से आस पास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई है।

मथुरा डीएम पुलकित खरे ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जांच चल रही है।

घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर डीएम, एसएसपी सहित इलाका पुलिस व यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हैं। शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button