उत्तर प्रदेश

ट्रक और पिकअप वाहन में हुई भीषण टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं दोनों खराब वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाया जा रहा है ताकि यातायात को सुचारु रुप से चालू रखा जा सके और दोबारा कोई हादसा ना हो।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि मौके पर ही ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दादरी कोतवाली पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के बाद खराब हुए दोनों वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कई एक्सीडेंट हुए थे जिसके बाद स्पीड लिमिट को काफी कम कर दिया गया था। लेकिन इस तरीके की घटना एक बार फिर से बताती है कि इन एक्सप्रेस वे पर पुलिस की मॉनिटरिंग और स्पीड कंट्रोल की बेहद जरूरत है ताकि हादसों पर लगाम लग सके।

Related Articles

Back to top button