टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

जूको वैली में आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना से मदद की गुहार लगाई

नगालैंड में आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना से मदद की गुहार लगाई

कोहिमा : नगालैंड के कोहिमा जिला अंतर्गत जूको वैली का प्राकृतिक सौंदर्य आग की लपटों में जलकर खाक हो गया है। भयावह आग में जूको वैली के व्यू प्वाइंट का सौंदर्य पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। नगालैंड प्रदेश आपदा विभाग ने भारतीय वायु सेना से आग बुझाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

जूको वैली में मौसमी फूल काफी आकर्षित करते है

जूकोवैली का सुंदर प्राकृतिक परिवेश, मौसमी फूल और विभिन्न प्रजाति के प्राकृतिक वन्य पेड़-पौधे पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। नगालैंड और मणिपुर की सीमाई इलाके में स्थित जूको वैली को देखने के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। मंगलवार को लगी भयावह आग में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक जूकोवैली में आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच होकासर इलाके में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

जूको वैली के संरक्षण का दायित्व संभालने वाली संस्था दक्षिण अंगामी यूथ एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि पूरी तरह आग बुझने के बाद नुकसान का जायजा लिया जायेगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में भी जूको वैली में भयावह आग लगी थी, जिसके चलते वैली को काफी नुकसान हुआ था।

Related Articles

Back to top button