उत्तर प्रदेशलखनऊ

झांसी में भीषण सड़क हादसा; संतुलन बिगड़ने से पलटा सरिया लदा ट्रैक्टर-ट्राली, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में कोहरे के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सरिया लादकर ले जा रहे थे, संतुलन बिगड़ने से पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह हादसा झांसी के मऊरानीपुर का है। जहां पर शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह तीनों मप्र के टीकमगढ़ के रहने वाले थे और शुक्रवार की सुबह मऊरानीपुर मूंगफली बेचने आये थे। शाम को ट्रैक्टर- ट्रॉली में सरिया लेकर वापस गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गये। घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पहुंची और ट्रैक्टर- ट्रॉली में फंसे तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। एमपी के टीकमगढ़ के बमोरी थाना के कुढयाला गांव निवासी रामबख्श (40) पुत्र मन्तू अहिरवार, लखनलाल उर्फ गब्बू (30) पुत्र गनेशी लाल अहिरवार, पुष्पेंद्र (26) पुत्र राजू अहिरवार इस घटना का शिकार हुए है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के राज में प्रदेश का विकास नहीं हो रहा। बेरोजगारी बढ़ रही है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। भाजपा को लोगों के हित के लिए सोचना चाहिए, महिलाओं को सुरक्षा देनी चाहिए। सरकार को जनता को दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button