मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल; CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया दु:ख
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बचाव कार्य जारी है।
सीधी के डीएम ने बताया, “यह हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। 5 लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उक्त बसें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थीं।”इस घटना पर CM शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया। उन्होंने कहा, “सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
CM ने कहा, “सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”