उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला; दर्दनाक मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दर्दनाक सड़क हादसे में एक बोलेरो कार ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही एक दंपति और उनके बेटे की दुखद मृत्यु हो गई जबकि कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, घटना तितावी थाना क्षेत्र के शामली मुजफ्फरनगर मार्ग की है। जहां रविवार को नगर कि भारतीय कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय निशु नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी बिना और अपने 11 वर्ष के बेटे आरव के साथ अपनी ससुराल सिसौली बाइक से जा रहा था। उसी दौरान तितावी बाईपास पर हरियाणा नंबर की एक बोलेरो कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते निशु उसकी पत्नी बिना और बेटे आरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बोलेरो कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां घायल कार के ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया की हां यह बड़ी दुखद घटना हुई है और आपके माध्यम से ही मुझे जानकारी हुई है। तीतावी थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना घटी है और हमारे एक ब्लॉक का कर्मी था निशु पुत्र सोहनलाल जो अपने परिवार व बच्चों सहित अपने ससुराल जा रहा था तो रास्ते में ही दुखद दुर्घटना हुई है जिसमें तीनों काल कवलिक…. हो गए हैं। HR19N 8417 नंबर की ये बोलेरो गाड़ी है एवं जो ड्राइवर है उसका नाम प्रवीण है। जो की आर्मी में तैनात है और चरखी दादरी भिवानी हरियाणा का रहने वाला है तो उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। एवं इसमें विधिक कार्रवाई अलग से हो रही है साथ ही मृतक के परिवार के प्रति जिला प्रशासन व हम लोगों की पूरी संवेदना है और हम हर तरीके से इस दुखद परिवार के साथ हैं।

आपके माध्यम से मैं यह कहना चाहूंगा की सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं धीमी गति से वाहन चलाएं। तेज गति से ना चलाएं क्योंकि अनियंत्रित होकर जनरली ऐसी घटनाएं हो रही है व कल भी दुर्घटना घटी थी और आज भी एक दुर्घटना घट गई तो इससे हम लोगों को अपार कष्ट है। वहीं हमने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को भी दे दी है, मृतक के मुआवजे के संबंध में जो सरकारी सहायता अनुमन्य होगी वो मिलेगा ही। हादसे का कारण था अनियंत्रित वाहन और कोई नहीं एवं अनियंत्रित वाहन और ट्रैफिक नियमों का पालन न करना यह सबसे बड़ी बात है।

Related Articles

Back to top button