उत्तर प्रदेशराज्य
आगरा एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस और टैंकर में भिड़ंत से 8 की मौत, कई घायल
लखनऊ: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक डबल देकर बस और टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस लखनऊ से गुड़गांव जा रही थी। लखनऊ से सुबह चली और आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास टैंकर से टकरा कर पलट गई। कई यात्री खिड़की का शीशा तोड़ कर बाहर सड़क पर गिरे। उनकी मौत मौके पर हो गई। व कई लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस से कई घायलों को करीब के अस्पलाल ले जाया गया। एक्सप्रेस वे पर कई लाशें बिखरी पड़ी हैं।
दिल्ली जा रहे दीपक ने दस्तक को बताया बस 11 बजे लखनऊ से निकली थी। दोपहर सवा बजे के 100 की रफ्तार से चल रही बस के सामने अचानक टैंकर आ गया और बस पलट गई। टैंकर सड़क के किनारे पानी दे रहा था। बाद में क्रेन से बस को सीधा किया गया।