उत्तर प्रदेश

औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, कई यात्री घायल

नई दिल्ली: औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 137 के समीप पंचर खड़े ट्राला की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए। एक कार को बचाने के चक्कर में दूसरा ट्राला डिवाइडर पर चढ़ गया और पीछे से आ रही प्राइवेट बस उसमें घुस गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा।

एरवाकटरा थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 137 के पास एक पंक्चर ट्राला हाईवे के किनारे खड़ा था। घना कोहरा होने के कारण चंडीगढ़ से मियागंज जा रही एक बस उसमें पीछे से टकरा गई। बस के पीछे आ रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके पीछे आ रहा एक ट्राला कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गया। पीछे आ रही श्री कृष्णा ट्रैवल्स की प्राइवेट बस ट्राला में घुस गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया।

बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतकों में बस चालक मथुरा निवासी पप्पू यादव की ही अभी पहचान हो पाई है। दूसरे मृतक का नाम मुकेश निवासी अमेठी है। तीसरे का भी पता नहीं चल पाया। हादसा ग्रस्त बस हरिद्वार से लखनऊ जा रही थी।

Related Articles

Back to top button