अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिंड़त में 5 की मौत, 15 घायल
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर ट्रक और डबल डेकर बस (Truck and Double decker Bus) में जबरदस्त भिड़ंत (Huge collision) हो गई। सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अधिक घायल बताए जा रहे हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रक में हुई टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वालों में पांच महीने का एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।
सवारियों से भरी डबल डेकर प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. हादसे के बाद मृतकों की लाशें बस के अंदर फंसी नजर आईं. बस में सवार जो लोग हादसे के बाद जिंदा बचे थे, वो खिड़कियां तोड़कर निकले. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके अलावा, पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों में तीन की पहचान हो पाई है और मृतक अज्ञात बताए जा रहे हैं. हादसे का शिकार हुई बस फैाबाद के कृष्णा ट्रेवल्स की बताई जा रही है. हादसे में 15 से अधिक घायल हैं। सभी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के चलते लंबा जाम लग गया। पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी रही।