राज्यस्पोर्ट्स

मेजबान लखनऊ ने सर्वाधिक 24 स्वर्ण पदक के साथ जीती ओवरआल टीम चैंपियनशिप

स्पोर्ट्स डेस्क : मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक 24 स्वर्ण पदक जीतते हुए ओवरआल टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में संपन्न इस चैंपियनशिप में लखनऊ ने अंतिम दिन 11 स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले.

मेजबान ने इस चैंपियनशिप में कुल 24 स्वर्ण व 20 रजत पदक जीते. चैंपियनशिप में वाराणसी की टीम अंतिम दिन 9 स्वर्ण पदक जीतते हुए कुल 17 स्वर्ण व 12 रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही. समापन समारोह में मुख्यअतिथिगण डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी खेल निदेशालय), व डा.आनन्देश्वर पांडेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ व महासचिव यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) के साथ अति विशिष्ट अतिथि डा.सैयद रफत (महासचिव, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए.


राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू रामजी दास ने की. अतिथिगण का स्वागत करते हुए कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता आगामी राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. अंतः में कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखनऊ वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष संजीव गोसाई व सचिव रंजीत सिंह भी मौजूद थे.

अंतिम दिन के पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैंः-

बालिका काता 13 सालः- स्वर्णः सौम्या (प्रयागराज), रजत: अंजली शर्मा (वाराणसी)
बालक काता 8 सालः-स्वर्णः सार्थक दुबे (लखनऊ), रजतः ईशान पटेल (रायबरेली)

बालिका काता 8 सालः-स्वर्णः वैष्णवी (गाजियाबाद), रजतः आराध्या (आगरा),
बालिका काता 9 सालः-स्वर्णः नीलग्रीवा सिंह (लखनऊ), रजतः सिद्धि मिश्रा (प्रयागराज)
बालक काता 10 सालः-स्वर्णः अलख यादव (वाराणसी), रजतः अल्तमश खान (लखनऊ)
बालिका काता 10 सालः-स्वर्णः कशिश पटेल (वाराणसी), रजतः अहाना (रायबरेली)
बालक काता 14 से 15 सालः-स्वर्णः हर्ष मौर्या, रजतः कार्तिकेय मिश्रा (दोनों वाराणसी)
बालक काता 16 से 17 सालः-स्वर्णः ज्ञानेश कुमार सिंघल, रजतः जयभारत दुबे (दोनों लखनऊ)
बालक टीम काता 14 से 17 सालः-स्वर्णः लखनऊ, रजतः वाराणसी)
बालिका काता अंडर-21ः- स्वर्णः आकांक्षा (वााराणसी), रजतः वैष्णवी पाल (लखनऊ)
बालिका काता 14 से 15 सालः-स्वर्णः आकृति श्रीवास्तव (लखनऊ), रजतः शिवांशी कुशवाहा (प्रयागराज)
बालिका काता 16 से 17 सालः-स्वर्णः लक्ष्मी यादव (प्रयागराज), रजत: मौसम कुमारी (वाराणसी)
बालिका काता 18 साल से अधिकः-स्वर्णः आकांक्षा वर्मा (वाराणसी), यशस्वी पाल (लखनऊ)

पुरुष काता अंडर-21ः-स्वर्णः आशीष सिंह (लखनऊ), रजतः कमलेश (बलिया)
बालिका कुमिते ( 61 किग्रा से कम, अंडर-21):-स्वर्णः अंकिता गौतम (फिरोजाबाद), रजतः जागृति कल्याणी (लखनऊ)
बालिका कुमिते (59 किग्रा से कम, 16 से 17 साल):-स्वर्णः अदिति सोनकर (वाराणसी), रजतः अनन्या पांडेय (बलिया)
महिला कुमिते (45 किग्रा से कम, अंडर-21):-स्वर्णः आकांक्षा वर्मा (वाराणसी), रजतः सपना (मथुरा)
पुरुष कुमिते (67 किग्रा से कम, अंडर-21):-स्वर्णः-स्वर्णः रोहित कुमार गुप्ता (लखनऊ), रजतः सूरज कुमार (गौतमबुद्धनगर)
पुरुष कुमिते ( 68 किग्रा से कम, अंडर-21):-स्वर्णः दीक्षा भारद्वाज, रजतः नेहा गौतम (गौतमबुद्धनगर),
पुरुष कुमिते (84 किग्रा से कम, अंडर-21):-स्वर्णः आदर्श सोनकर (वाराणसी), रजतः तुषार (मेरठ)
पुरुष कुमिते (76 किग्रा से कम, 16 से 17 साल):-स्वर्णः प्रतीक पांडेय (लखनऊ), रजतः मणि राज (बुलंदशहर)
पुरुष कुमिते (55 किग्रा से कम, अंडर-21):-स्वर्णः सोनिया (गौतमबुद्धनगर), रजत: अंनुष्का सिंह (लखनऊ)
बालक कुमिते (60 किग्रा से कम, 18 साल से अधिक):-स्वर्णः संदीप तिवारी (कानपुर), रजतः रामू कश्यप ( लखनऊ)
बालक कुमिते (55 किग्रा से कम, 18 साल से अधिक):–स्वर्णः आकाश सोनकर (लखनऊ), रजतः अरविंद पांडेय (गौतमबुद्धनगर)
बालक कुमिते (67 किग्रा से कम, 18 साल से अधिक):-स्वर्णः आकाश शुक्ला (आगरा), रजतः सुमित कुमार झा (बलिया)
बालिका कुमिते (50 किग्रा से
कम, 18 साल से अधिक):-स्वर्णः प्रीति कुशवाहा रजतः आकांक्षा वर्मा (दोनों वाराणसी),
बालक कुमिते (84 किग्रा से अधिक, 18 साल से अधिक)ः-स्वर्णः शुभम बलूनी (लखनऊ), रजतः अर्जुन सिंह (मथुरा)
बालक कुमिते (75 किग्रा से कम, 18 साल से अधिक)ः-स्वर्णः अरविंद (वाराणसी), रजतः मोंटी निषाद (कानपुर),

Related Articles

Back to top button