
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
हास्टल सलेक्शन : केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर 12 मार्च से

राज्य ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों का 15 दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर संचालित होगा। खेल उप निदेशक एसएस मिश्रा के अनुसार केंद्रीय शिविर राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के आयोजन स्थल पर लगेंगे। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से मेरिट के आधार पर ही स्पोर्ट्स हास्टल के लिए खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपने जिले व मंडल के खेल कार्यालयों में प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत आयु प्रमाणपत्र के साथ आवेदन कर सकते है।