मेजबान लखनऊ पेनाल्टी शूटआउट में जीत से सेमीफाइनल में
लखनऊ। शुरू से लेकर आखिर तक चले रोमांचक मुकाबले के बाद मेजबान लखनऊ ने केएल गर्ग-पद्मश्री जमन लाल शर्मा सब जूनियर राज्य हाॅकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट के सहारे मालवीय अकादमी वाराणसी को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के घसियाले मैदान पर आज हुए अन्य क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर ने अटिगावां को 4-2 से, विवेक अकादमी वाराणसी ने झांसी को 5-2 से और करमपुर ने बांदा को 7-0 से हराकर अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।
केएल गर्ग-पद्मश्री जमन लाल शर्मा सब जूनियर राज्य हाॅकी टूर्नामेंट
लखनऊ बनाम मालवीय अकादमी वाराणसी के मध्य हुए क्वार्टर फाइनल में दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां लगातार आक्रमण के बावजूद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी क्योंकि दोनों ही ओर से आला दर्जे का डिफेंस देखने को मिला। इसके बाद मैच का परिणाम जानने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें अनीश कुमार, राज यादव, विनय कांडपाल व समीर यादव ने सफल शाॅट खेले जबकि मालवीय अकादमी से आयुष यादव व मृदुल यादव ही गोल कर सके। अंत में लखनऊ ने 4-2 से मैच जीत लिया।
पहले क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर ने अटगावां को 4-2 से हराया। गा्रेरखपुर से दानिश (7वां-मैदानी गोल, 53वां मिनट-पेनाल्टी कार्नर) ने दो-दो गोल दागे। मो.मुदस्सिर (44वां मिनट) व कैफ आलम (57वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। अटगावां से शुभम यादव (26वां मिनट) व सूरज चौहान (49वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।
गोरखपुर, विवेक अकादमी वाराणसी व करमपुर अंतिम चार में
दूसरे क्वार्टर फाइनल में विवेक अकादमी वाराणसी ने झांसी को 5-2 से मात दी। विवेक अकादमी से कुणाल राजभर ने नौवें मिनट में पहला गोल दागा। जवाब में दो मिनट बाद ही कार्तिक तिवारी ने बराबरी का गोल किया। इसके बाद विवेक अकादमी ने रणनीति बदली और मैच पर पकड़ बना ली और आलोक पटेल (38वां मिनट), कुणाल राजभर (43वां), राहुल पटेल (45वां) और आकाश पटेल (58वां मिनट) ने गोल किए। झांसी से दूसरा केतन ने 54वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर किया। टूर्नामेंट में कल सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। पहला सेमीफाइनल करमपुर बनाम गोरखपुर के मध्य दोपहर एक बजे से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ की विवेक अकादमी वाराणसी से टक्कर होगी।