राज्यस्पोर्ट्स

मेजबान उत्तर प्रदेश व राजस्थान की टीम ने साझा किया कांस्य पदक

लखनऊ। हरियाणा के हाथों हार के चलते मेजबान यूपी को 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस चैंपियनशिप में मेजबान लड़कियों ने राजस्थान के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया। उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इस चैंपियनशिप में रविवार को पिछली विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) व पिछली उपविजेता हरियाणा के मध्य खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।


आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी व हरियाणा के मध्य फाइनल रविवार को

आज शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 35-25 गोल से हराया। इस मैच में यूपी की टीम ने जीत के लिए पूरी कोशिश की लेकिन हरियाणा की खिलाड़ियों की चुस्ती उन पर भारी पड़ी। हरियाणा मध्यांतर तक 17-13 गोल से आगे थी। मध्यांतर के बाद यूपी की खिलाड़ियों ने कुछ अटैक जरूर किए लेकिन हरियाणा की गोलकीपर ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। हरियाणा की ओर से मीनू ने गोलों की बौछार करते हुए सर्वाधिक 13 गोल दागे।

इसके बाद गौरव ने 7 गोल दागे। मोनिका, सुरक्षा ने 4-4 गोल जबकि प्रियंका ने 3 गोल का योगदान किया। उत्तर प्रदेश से आराधना व राधना ने सर्वाधिक 7-7 गोल किए। इसके बाद मोनी ने 5 गोल जबकि आरती, शीतल, आरूषि ने 2-2 गोल किए। यूपी टीम ने पिछले संस्करण में भी कांस्य पदक जीता था।

44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप

इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में आर्यावर्त स्पोट्स अकादमी ने राजस्थान की टीम को एकतरफा 21-6 से मात दी। मैच में आर्यावर्त मध्यांतर तक 15-5 से आगे थी और उसने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ शुरू से ही आक्रामकता का प्रदर्शन किया। आर्यावर्त से संजना ने सर्वाधिक 8 गोल दागे। जस्सी ने 4, गुलशन व प्रियंका ने 3-3 और अंजली ने दो गोल किए। राजस्थान से आरती ने दो जबकि टीना, पूजा, प्रियंका व रूकमणि ने 1-1 गोल किए।

आज के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के.रविंद्र नायक (वरिष्ठ आईएएस, प्रमुख सचिव समाज कल्याण) व विशिष्ट अतिथि डा.सुधीर एम.बोबडे (आईएएस, चेयरमैन उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने कांस्य पदक विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव व कोषाध्यक्ष विनय कुूमार सिंह, संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला, इरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस, बीबीडी यूनिवर्सिटी से डा.सुधर्मा सिंह, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के कारपोरेट कम्युनिकेशंस प्रमुख प्रदीप राय और कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व अन्य मौजूद थे।

इससे पहले सुबह के सत्र में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलोें में आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी, राजस्थान, हरियाणा व उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज की थी। पहले क्वार्टर फाइनल में आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने बिहार को 29-17 गोल से हराया। आर्यावर्त से प्रियंका ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। भावना ने 7 व संजना ने 5 गोल दागे।

बिहार से खुशबू ने 8 व रागिनी ने 7 गोेल किए। दूसरे मेच में राजसथान ने पश्चिम बंगाल को 12-7 गोल से मात दी। राजस्थान से वर्षा, रूकमणि व प्रियंका ने 3-3 गोल दागे। तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश. ने आंध्र प्रदेश को 20-9 गोल से मात दी। यूपी से आरती व शीतल ने 6-6 गोल जबकि राधना ने पांच गोल दागे। हरियाणा ने तमिलनाडु को एकतरफा 25-9 गोल से मात दी। हरियाणा से मीनू ने आठ व गौरव ने 5 गोल जबकि धर्मेश्वरी ने तीन गोल दागे।

चैंपियनशिप का फाइनल आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी व हरियाणा के मध्य दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा। इस चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी यूनिवर्सिटी, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ईरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व सह प्रायोजक प्रतीक ग्रुप है।

क्वार्टर फाइनल के परिणाम

आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने बिहार को 29-17 से हराया
राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को 12-7 से हराया
उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 20-9 से हराया
हरियाणा ने तमिलनाडु को 25-09 से हराया।

सेमीफाइनल (शाम का सत्र)

आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने राजस्थान को 21-6 से हराया
हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 35-25 से हराया

Related Articles

Back to top button