![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/02/2024_2image_19_38_058274200delhi22-ll.jpg)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। दिल्ली पुलिस ने बताया अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है क्योंकि कुछ लोगों के “मलबे में दबे होने” की आशंका है। घटना आज शाम करीब पांच बजे गुरुद्वारा रोड पर कोटला मुबारकपुर में हुई। सूचना मिलने के बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे गुरुद्वारा रोड पर एक इमारत गिरने की सूचना मिली। पुलिस ने कहा, ”मौके पर पहुंचने पर पता चला कि नीचे खींचने के दौरान, एक घर की पहली मंजिल की दीवार गिर गई, जिसमें विनय (32) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नाथू (30) को चोट लगी और आनंद जो चाय लाने गया था, भाग्यशाली था जो बच गया।”