मनोरंजन

‘Housefull 4’ Box Office Collection: ‘हाउसफुल 4’ की भाई दूज पर बंपर कमाई, 100 करोड़ क्लब में ज़ोरदार एंट्री

अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल 4 ने तमाम ख़राब रिव्यूज़ को धता बताते हुए मंगलवार को 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री ले ली है। अक्षय की 100 करोड़ क्लब में यह 13वीं फ़िल्म है और उन्होंने अब सलमान ख़ान की बराबरी कर ली है।

मंगलवार (29 अक्टूबर) को भाई दूज की छुट्टी में फ़िल्म ने शानदार बिज़नेस किया। ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार, फ़िल्म ने 24.04 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ हाउसफुल 4 का पांच दिनों का नेट कलेक्शन 111.82 करोड़ हो चुका है। हाउसफुल 4 धनतेरस के दिन (25 अक्टूबर) रिलीज़ थी और 19.08 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो पूर्वानुमान से कुछ कम रही। शनिवार को फ़िल्म ने 18.81 करोड़ और रविवार को 15.33 करोड़ जमा किये थे। रविवार को दिवाली का त्योहार होने की वजह से फ़िल्म के कलेक्शंस कम रहे।

इस तरह ओपनिंग वीकेंड में 53.22 करोड़ जमा किये। इसके बाद सोमवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी में फ़िल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और 34.56 करोड़ बटोर लिये, जिसके साथ 4 दिनों में फ़िल्मों का नेट कलेक्शन 87.78 करोड़ हो गया था।

अक्षय के निजी रिकॉर्ड की बात करें तो 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की अब 13 फ़िल्में हो चुकी हैं। इनमें हाउसफुल 2, हॉलीडे, राउड़ी राठौर, एयरलिफ़्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल और अब हाउसफुल 3 शामिल हैं। इस क्लब में अब अक्षय कुमार और सलमान ख़ान की सबसे अधिक 13-13 फ़िल्में हो चुकी हैं। संयोग से 2019 में कम से कम 100 करोड़ कमाने वाली भी हाउसफुल 4 तेरहवीं फ़िल्म है।

साल 2019 में अक्षय की हाउसफुल 4 तीसरी रिलीज़ है। इससे पहले आयीं केसरी और मिशन मंगल ने ज़बर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 153 करोड़ और 200 करोड़ का कलेक्शन किया था।

हाउसफुल सीरीज़ की इस चौथी किस्त का निर्देशन फ़रहाद सामजी ने किया है। फ़िल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडेय, कृति सनोन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य किरदारों में हैं, जबकि राणा दग्गूबटी, शरद केल्कर, जॉनी लीवर, नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी ने फ़िल्म में कुछ ख़ास किरदार निभाये।

Related Articles

Back to top button