जानिये कैसे हुआ केरल का दर्दनाक विमान हादसा
लखनऊ: केरल के कोझीकोड में दुबई से आया विमान हादसाग्रस्त हो गया। यह बड़ा विमान हादसा शुक्रवार की रात में हुआ। एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का प्लेन रनवे पर फिसल कर 35 फीट नीचे खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में बंट गया । विमान में 191 यात्री सवार थे। इस भयानक एक्सीडेंट में दोनों पायलट साथ ही 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है, इसी के साथ कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गये हैं।
देर रात हुए इस भयानक हादसे पर नागर विमानन विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि शुक्रवार को दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बरसात के चलते खराब मौसम कारण कोझिकोड एयरपोर्ट पर रनवे से आगे निकलकर 35 फुट नीचे गड्ढे में गिरा और दो हिस्सों में टूट गया।
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत यह विमान190 पैसेंजर को लेकर दुबई से कोझिकोड आया था। विमान के पायलट ने टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के अंत तक विमान को रोकने की कोशिश की होगी, इसके बावजूद खराब मौसम के कारण पायलेट कामयाब नहीं हुए और विमान फिसल कर गिर गया।
इस भीषण विमान हादसे में दो पायलटों समेत 18 यात्रियों की मौत हो गयी है, यह बहुत दर्दनाक हादसा है। अभी 127 यात्री हॉस्पिटल में भर्ती हैं, बाकी यात्रियों के घर भेज दिया गया है। मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि दुर्घटना में होने वाली हर मौत कष्टदायी होती है। उन्होंने कहा कि शुक्र है जो विमान में आग नहीं लगी, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जांच के लिए दो टीमें पहुँच चुकी हैं।