भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इतने प्रतिशत दर्शकों को मिल सकती है मंजूरी
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के बाद भारत में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज से होगी. इस सीरीज की शुरुआत चार टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट सीरीज में मैदान में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति मिल सकती है. टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा. जिसके पहले दो मैच चेन्नई में और अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होंगे.
वैसे इस बारे में बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के एक सूत्र के अनुसार दोनों क्रिकेट बोर्ड और हेल्थ अथॉरिटी से विचार चल रहा है और अब तक की जानकारी के अनुसार चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री मिल सकती हैं. अब दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी मिलने पर जरुरी सावधानी भी बरतनी होंगी लेकिन अगर यहाँ एंट्री मिली तो आईपीएल के दौरान दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री का रास्ता साफ़ हो जायेगा.
इस बीच पहले दो टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है. टीम में कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लौटे है. दूसरी ओर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले दो टेस्ट मैच के लिये टीम का ऐलान करेगा और पहली बार पूरी सीरीज के लिये टीम घोषित नहीं होंगी. ये फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते हुआ है. इसके साथ चेन्नई और अहमदाबाद में दो अलग-अलग बायो बबल सिक्योर होंगे और टीम चार्टर्ड प्लेन से एक जगह से दूसरी जगह जाएगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos