टीआरपी बैन होने से टीवी चैनलों पर पड़ेगा कितना असर? पढ़ें पूरी खबर
सप्ताहिक टीआरपी यानी टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट लिस्ट के जारी होते ही चारो तरफ शोर मच जाता है कि कौन सा चैनल किस नंबर पर है आपस में रेस शुरू हो जाती है कि किस प्रोग्राम से ज्यादा टीआरपी मिल रही है।
ये देखने के बाद इस बात का फैसला किया जाता है कि इस तरह के कंटेट को आगे चलाना चाहिए या नहीं जिस कंटेट पर ज्यादा टीआरपी आती है उसे बढ़ा दिया जाता है जिस कंटेंट में दर्शकों की रुचि नही होती उस कंटेंट को हटा दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: नवरात्रि मेले के दौरान मैहर स्टेशन पर रुकेगी अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
कुछ वरिष्ठ टीवी पत्रकारों के मुताबिक, टीआरपी के आंकड़े ही तय करते हैं कि न्यूज चैनलों के दर्शक आने वाले दिनों में क्या देखेंगे। लेकिन हाल में रेटिंग प्रणाली में छेड़छाड़ के आरोपों के बाद भारत में टेलीविजन रेटिंग जारी करने वाली संस्था ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने 15 अक्टूबर से न्यूज चैनलों की रेटिंग पर तीन महीनों के लिए अस्थाई रोक लगा दी है। इससे टीआरपी सिस्टम में गंभीर खामियों की बात सामने आई है, जिसे बार्क ने ठीक करने की बात कही है।
हालांकि ये रोक सिर्फ 12 हफ्ते के लिए है और एक आधिकारिक बयान में बार्क ने कहा है कि इस दौरान उसकी तकनीकी समिति डेटा को मापने और रिपोर्ट करने के वर्तमान मानकों की समीक्षा करेगी और उसमें सुधार करेगी।
टीवी चैनलों पर होगा क्या असर
इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि इस टीआरपी बैन और इस रेटिंग प्रणाली में सुधार की कोशिशों से टीवी न्यूज चैनल कितने बदलेंगे। साफ तौर पर टीआरपी न्यूज चैनलों को मिलने वाले विज्ञापनों पर असर डालती है। इसलिए इसका सीधा असर न्यूज कंटेंट पर देखने को मिलता है और हमेशा ये आरोप लगे हैं कि टीआरपी की लालसा में न्यूज चैनल दर्शकों के सामने जो सामग्री परोस रहे हैं, वो पत्रकारिता के स्तर को गिराने का काम कर रही है।
कई टीवी चैनलों में शीर्ष पदों पर रह चुके वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि टीआरपी बंद नहीं हुई है बल्कि महज 12 हफ्तों के लिए स्थगित हुई है, इसलिए इससे बहुत बदलाव आने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।