कैसे रखे करवा चौथ का व्रत और क्या रखनी चाहिए सावधानी !
भोपाल : सनातन धर्म में करवा चौथ का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती है. कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से व्रत और चंद्रमा की पूजा करने से पति को लंबी आयु प्राप्त होती है. इस साल यह पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा.
सनातन धर्म को मानने वाली महिलाएं पूरे दिन अपने पति के लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है. इसलिए महिलाओं को ध्यान देना चाहिए कि जब भी वह करवा चौथ का व्रत रखें तब वह स्वस्थ होकर ही व्रत करें. लेकिन करवा चौथ का व्रत करने वाली उन महिलाओं को खासकर सावधानी बरतनी चाहिए जो महिलाएं गर्भवती हो, उन्हें करवा चौथ में कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए ..
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि करवा चौथ का व्रत सनातन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर गर्भवती महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो उन्हें कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए व्रत रखें. व्रत के दौरान फल का जूस और फ्रूट का सेवन कर सकती हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर करवा चौथ के व्रत के दौरान पीरियड की समस्या है तो उस दौरान उन्हें व्रत रहना चाहिए और पूजा पाठ अपने पति अथवा दूसरी महिलाओं से करवाना चाहिए.
अगर आप गर्भवती और आप करवा चौथ का व्रत रख रही है तो आपके पूरे दिन आराम करना चाहिए. सुबह में खाने-पीने के बाद उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए. शाम को पूजा के समय उठना चाहिए और फिर 16 श्रृंगार कर चंद्रमा की पूजा आराधना करनी चाहिए. इसके अलावा अगर आप गर्भवती होने के बाद भी करवा चौथ का व्रत कर रही है तो पूरे दिन निर्जल व्रत ना करे. पूरे दिन भूखे रहने के बजाय थोड़ा-थोड़ा सा कुछ खाते रहे. फलों का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा ड्राई फूड भी खा सकते हैं लेकिन नमक का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. इसके साथ ही करवा चौथ की सुबह वाली सरगी का खास कल ख्याल रखें. महिलाएं सरगी में ऐसी चीज खाएं जो पूरे दिन एनर्जी दे.
अगर आप करवा चौथ का व्रत कर रही है तो उस दौरान पीरियड्स शुरू हो जाएं तो ऐसे में महिलाओं को अपना व्रत पूरा करना चाहिए. इस दौरान मानसिक रूप से करवा माता की आस्था करनी चाहिए. इतना ही नहीं इस दिन सुहागिन व्रती महिलाएं इस दिन पूजा-पाठ के दौरान दूर बैठकर किसी अन्य व्यक्ति से पूजा करवा सकती हैं. ध्यान रहे कि इस दौरान पूजा-पाठ के सामान को नहीं छूना चाहिए. पीरियड्स के दौरान आप मन में मंत्रों का जाप कर सकती हैं.
यदि आपके पति आप पर ध्यान नहीं देते हैं या फिर पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास की कमी है और एक दूसरे पर शक करते हैं तो इस समस्या से पार पाने के लिए इस करवा चौथ पर गणपति को दूर्वा और गुड़ से बनी 21 गोलियां चढ़ाएं. इस उपाय को करने पर आपको अपने दांपत्य जीवन में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलेगा. मान्यता है कि करवा चौथ पर गणपति की पूजा से जुड़े इस सरल उपाय को करते ही पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास बढ़ता है.